पटना, 31 मार्च। सोसायटी स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में स्थानीय हनुमाननगर के एलआईजी 17 ब्लॉक स्थित अस्थाई बैडमिंटन हॉल में रविवार को देर रात संपन्न डब्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अजय व श्रेष्ठ की जोड़ी ने जीत लिया।
फाइनल में अजय व श्रेष्ठ की जोड़ी ने श्रीमन और रौशन की जोड़ी को 2-0 (15-4, 15-9) से पराजित किया।
इसके पहले सेमीफाइनल में अजय व श्रेष्ठ की जोड़ी ने आकाश व शुभम की जोड़ी को 2-1 (17-15, 15-11, 15-10) और श्रीमन और रौशन की जोड़ी ने नीतीश व सूरज की जोड़ी को 2-0 (15-2, 15-8) से हराया। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अजय व श्रेष्ठ को नीतीश व सिद्धार्थ और आकाश व शुभम की जोड़ी को राजीव व अमित के खिलाफ वाकओवर मिला। श्रीरमन और रौशन की जोड़ी ने रितिक व आयुष की जोड़ी को 15-8, नीतीश व सूरज की जोड़ी ने मधुकर व पार्थ की जोड़ी को 15-11 से हराया।
खिलाड़ियों को फतुहा विधानसभा के भावी प्रत्याशी समाजसेवी उमेश कुमार अंशुल ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 5000 व उपविजेता टीम को 3000 रुपए नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया।
आयोजन को कराने में सुलेख कुमार, दिलीप कुमार सिंह और कुंदन किशोर का सहयोग मिला।
सबों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त ज्योति चक्रवर्ती ने किया। मैच का आंखो-देखा हाल अविनाश कुमार और गुलशन कुमार ने सुनाया। निर्णायकों की भूमिका में अविनाश कुमार उर्फ टून्ना, राजू जी और कुमार गौरव थे। इस आयोजन को सफल बनाने में विकास कुमार, अमित, सुधीर, सूरज, मुरली शामिल थे।