25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

हाजीपुर : दंगल प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने दिखाया अपना दांव-पेंच

बाबा साहब डा. भीमराव राव आंबेडकर एवं बाबा चौहरमल जयंती के अवसर पर बुधवार को स्थानीय सुभाष चौक स्थित संस्कृत कॉलेज के परिसर में पांचवीं दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने किया। इस मौके पर वैशाली जिला खेल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद सुभाष निराला, अरुण पासवान, सड्डू भगत, भूषण पासवान, मुन्ना पासवान, सत्येंद्र पासवान, गौरव कुमार, आशुतोष पासवान, चंदन पासवान एवं सुनील पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

स्थानीय संस्कृत कालेज परिसर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा, नेपाल, बनारस, गोरखपुर, बक्सर, झांसी, लखनउ, गाजीपुर, इलाहाबाद, कानपुर, एतना, कन्नौज, मिर्जानगर एवं वैशाली के पहलवानों ने भाग लिया।

हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों एवं ढोल-नगाड़ों के बीच पहलवानों ने अपने एक से बढ़कर एक दांव-पेंच से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। खासकर मंगला पहलवान एवं रोहित पहलवान तथा महिला पहलवानों में शिवांगी एवं बबिता पहलवान ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया तथा इनके दंगल के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से अखाड़ा गुंजता रहा।

प्रतियोगिता के दौरान महिला दर्शकों की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही तथा सभी महिला पहलवानों को जमकर उत्साहवर्धन किया। दर्शकों की मांग पर चहेतों पहलवानों को कई बार अखाड़ा में उतरना पड़ा।

दर्शकों की मांग में पर महिला पहलवान खासकर शिवांगी पहलवान को दुबारा अखाड़ा में उतरना पड़ा। महिला पहलवानों में बक्सर की शिवांगी पहलवान अजेय रही। वही पुरुष पहलवानों में बक्सर का मंगला पहलवान अजेय रहा उसे किसी ने नही पछाड़ सका।

प्रतियोगिता के दौरान महिला दंगल में बक्सर की शिवांगी पहलवान ने बनारस की बबिता पहलवान को, बनारस की सपना ने गोरखपुर की अंजु को, लखनउ की अंकिता पहलवान ने गोरखपुर की ज्योति पहलवान को पराजित किया। वही पुरुष की दंगल में बनारस के रोहित पहलवान ने खगड़िया के अजय पहलवान को, बक्सर के मंगला पहलवान ने इलाहाबाद के सन्नी पहलवान को, नेपाल के बादल पहलवान ने इलाहाबाद के राजेश पासवान को, अयोध्या के शिवदास बाबा ने हरियाणा के आशीष पहलवान को पराजित किया।

वही गोरखपुर के राजबहादुर पहलवान ने इलाहाबाद के उपेंद्र पहलवान को तथा कनौज के ओमवीर पहलवान को मिर्जापुर के शशि पहलवान को पराजित किया। दंगल समाप्ति के उपरांत सभी पहलवानों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights