पटना। स्थानीय ज्ञान निकेतन, विट्ठल विहार परिसर में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ मिथेलेश कुमार सिन्हा अंतर्विद्यालायी वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन बड़े ही धूम-धाम के साथ हुआ। अंतिम दिन क्वार्टर फाईनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये जिसमें ज्ञान निकेतन ने डीएबी, बीएसईबी को हरा कर चैंपियनशिप जीता। बेस्ट स्मैशर का पुरस्कार ज्ञान निकेतन के आनंद राज को मिला। बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार डीएवी, बीएसईबी के सौरभ राज को मिला।
पुरस्कार वितरण आज के मुख्य अथिति एवं भारतीय महिला कबड्डी टीम कि सदस्या सुश्री समा प्रवीन के द्वारा किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल का मैदान हमें अपनी व्यक्तिव को निखारने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंनें कहा कि आज के दौड़ में बच्चे खेल को अपने कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख पूर्व आईएएस अधिकारी जिया लाल आर्य, एएन कॉलेज, पटना के पूर्व प्रध्यापक श्रीमती कविता श्रीवास्तव, बी० एन० कॉलेज, पटना के पूर्व प्रधानाचार्य एवं ज्ञान निकेतन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. रमेश प्रसाद मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य जेके मुख़र्जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रशासिका श्रीमती अनीता कुणाल ने प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए छात्रों एवं शिक्षिकों को बधाई दी।