पटना। चंडीगढ़ में चल रहे शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ज्ञान गंगा स्कूल, पटना ने पंजाब को चार विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। संपूर्ण त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक ने नेपाल को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
पंजाब ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये। अनमोल ने 59, पारस ने 39, गुरजीत ने 17 रन बनाये। राहुल रत्न ने 21 रन देकर तीन, संपूर्ण ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाये। जवाब में ज्ञान गंगा ने 24.3 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बना कर मैच जीत लिया। संपूर्ण ने 47, हर्ष ने 44, राहुल ने 19 रन, सियोश ने 12 रन बनाये।