पटना, 21 जून। अंशुल क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट Rajeshwar Rai Memorial U-16 Cricket Tournament के अंतर्गत शुक्रवार यानी 21 जून को खेले गए लो स्कोरिंग मैच में जीसीए इलेवन ने बिहार कैम्ब्रिज को 4 विकेट से हराया।
टॉस जीसीए इलेवन ने जीता और बिहार कैम्ब्रिज को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी 12.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाये। उत्सव कुमार ने 17 रन बनाये। आयुष ने 4 और अरसलान खान ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में जीसीए ने 8.5 ओवर में 6 विकेट पर 66 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सैनी ने 21 और नितिन ने 19 रन बनाये। अतुल ने 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज : 12.5 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट उत्सव 17, युवराज 12, प्रिंस 12, विशाल यादव 1/7, आयुष 4/13, अरसलान खान 3/20, आनंद राज 2/1
जीसीए इलेवन : 8.5 ओवर में 6 विकेट पर 66 रन, सैनी 21, आनंद राज 11, नितिन कुमार नाबाद 19, अतुल 4/16, यशराज तिवारी 1/11,देवराज 1/13