पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वरीय खेल पत्रकार स्व. शैलेंद्र कुमार की स्मृति में शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज गुरुवार को राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने चार विकेट से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, वी टेक कंप्यूटर एजुकेशन के एमडी रौनित नारायण, पूर्व विजी ट्रॉफी खिलाड़ी सौरभ चक्रवर्ती, स्व. शैलेंद्र कुमार के छोटे भाई डॉ राजीव कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने गुब्बारा उड़ा कर किया।
इससे पहले सभी अतिथियों समेत अन्य ने स्व. शैलेंद्र कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर और दो मिनट का मौन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
वी टेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित व ललन बाबू फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 25 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाये। राहुल ने छह चौकों व 1 छक्का की मदद से 37, आदित्य ने 3 चौका व 2 छकका की मदद से 31 रन बनाये। नैतिक व दीपक ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 23.2 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सौरभ ने चार चौकों की मदद से 36 रन बनाये। सुनील और रिशु ने दो-दो विकेट चटकाये।
विजेता टीम के नैतिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ चक्रवर्ती ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
स्टेट कोचिंग सेंटर-25 ओवर में छह विकेट पर 161 रन, राहुल 37 रन, आदित्य 31 रन, प्रतीक 19 रन, हर्ष 17 रन, अतिरिक्त 38 रन, नैतिक 2/27, दीपक 2/36, शुभम 1/17, अभिषेक 1/11
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन, सौरभ 36 रन, विकास 19 रन, अभिषेक 18 रन, अतिरिक्त 43 रन, सुनील 2/12, रिशु 2/33, प्रतीक 1/32, हर्ष 1/30
मैन ऑफ द मैच : नैतिक





