पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 20 मार्च यानी सोमवार से शुरू होने वाली रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह बिहार सरकार के उद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ करेंगे। उद्घाटन समारोह दोपहर 12.30 बजे होगा। इस मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, पूर्व आईएएस प्रदीप कुमार और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब द्वारा प्रायोजित इस जिला फुटबॉल लीग का उद्घाटन मुकाबला पीवाईएफसी बनाम पटना एकेडमी के बीच खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि जिनकी स्मृति में यह लीग हो रही है वह पटना की पूर्व महापौर श्याम बाबू राय की धर्मपत्नी थीं। उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें 4 ग्रुपों में बांटा गया है। लगभग पांच से छह टीमें पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही हैं।





