पटना। स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में पटना जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने बैडमिंटन खेल कर किया। सबों का स्वागत पटना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा ने की जबकि धन्यवाद व्यक्त संयोजक संदीप कुमार ने किया।
उद्घाटन के मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज, नार्थ बिहार पॉवर सप्लाई के प्रबंध निदेशक प्रभाकर,आईएएस गोपाल मीणा, आईपीएस अरविंद ठाकुर, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार चंद्रा,ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीएमएम रवींद्र प्रसाद, वरीय खिलाड़ी एस एन खान समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।
आज खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं-
परिणाम
एकल वर्ग
55 प्लस : प्रत्यूष इंडवर ने राजू कुमार को हराया।
35 प्लस : सैयद सैफुल ने ओमप्रकाश को मात दी।
60 प्लस : इंद्रपल वर्मा ने रमेश धारीवाल को हराया
40 प्लस : राजीव रंजन ने जयंत कुमार को हराया।
युगल
45 प्लस : सुधांशु शेखर व प्रभाकर की जोड़ी को संजीव कुमार व सूरज प्रकाश की जोड़ी ने हराया।
40 प्लस : राजेश कुमार व अशोक प्रसाद की जोड़ी ने आत्मा प्रसाद और गोपाल मीणा की जोड़ी को मात दी।
35 प्लस : रवींद्र प्रसाद और साकेत भगरिया की जोड़ी ने अविनाश कुमार व सैयद सैफुल की जोड़ी को हराया।
45 प्लस : एसके चंद्रा व शफक नवाब की जोड़ी ने डीपी सिंह व राजीव रंजन की जोड़ी को हराया।