27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

नीरज झा मेमोरियल अनुमंडलस्तरीय prize cricket tournament का शानदार आगाज

मधुबनी, 26 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान और क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता जो बेलाही में हो रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मधुबनी जिला के मेयर अरुण राय, उप मेयर अमानुल्लाह खान और डॉ अनिता झा (स्व. नीरज झा की पत्नी) ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के शुरुआत में सभी उपस्थित लोगो ने स्व. नीरज झा के फोटो पे माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्जित कर किया।

इस टूर्नामेंट का पहला मैच आज मधुबनी टाउन बनाम मधुबनी सदर के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी टाउन की टीम निर्धारित 25 ओवर के मैच में 19.5 ओवर खेलते हुए 78 रन पे अपने सभी विकेट खो दिया। बल्लेबाजी में मधुबनी टाउन की ओर से अभिषेक कुमार 22 रन, राकेश कुमार गुड्डू 11 रन, सुमित मिश्रा 11 रन, सुभाष 1 रन, शुभम मिश्रा 11 रन, मो कादिर 1 रन, बलराम कुमार 7 रन और सन्नी मिश्रा नाबाद 1 रन बनाये।

गेंदबाजी में मधुबनी सदर टीम के गेंदबाज सत्य प्रकाश यादव ने 7 रन देकर 1 विकेट, अरुण पासवान 20 रन देकर 1 विकेट, शशिशेखर 15 रन देकर 3 विकेट, अभय मिश्रा 15 रन देकर 1 विकेट, आयुष 3 रन देकर 1 विकेट और मो कैफील 1 रन देकर 3 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मधुबनी सदर की टीम ने 13.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मधुबनी सदर की ओर से बल्लेबाजी में रवि कुमार 11 रन, उत्तम भारद्वाज 19 रन, आयुष कुमार नाबाद 36 रन और युवराज झा ने नाबाद 2 रन बनाये।

मधुबनी टाउन की ओर से गेंदबाजी में उज्ज्वल राज ने 7 रन देकर 1 विकेट और सन्नी मिश्रा ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया।

आज का मैन ऑफ द मैच मधुबनी सदर के खिलाड़ी आयुष को माननीय मेयर अरुण रॉय के हाथों कप ऑफ 1100 रुपये प्रदान कर किया गया। उपस्थित डॉ अनिता झा ने भी आयुष को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार में अपनी तरफ से 1000 रुपये का सांत्वना राशि प्रदान किया।

मौके पर पप्पू सिंह, सरोज, पप्पू, हेमंत झा, अरुण यादव, युक्ति नाथ झा, अनिल झा, अनिल कुमार सोनू, राहुल मेहता, जितेंद्र कुमार, मनीष, पंकज, अजय झा मुखिया, ललित झा, दिलीप झा आदि के अलावा बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights