मधेपुरा, 18 फरवरी। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ तत्वावधान में स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम खेल मैदान पर रविवार यानी 18 फरवरी को मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग 2023- 24 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने स्टेडियम क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराया।
मधेपुरा क्रिकेट क्लब के कप्तान विश्वनाथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए।कुमार सानू ने 27 रन बनाए एवं रोशन 37 में बनाए। स्टेडियम के गेंदबाज कन्हैया ने दो विकेट लिए। अभिषेक सिंह, कुणाल को एक-एक विकेट मिला। सत्यम ने दो विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन बना पाई। अभिषेक ने 10 रन एवं सत्यम ने 10 रन बनाए। मधेपुरा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राजा ने 2 विकेट, अभिजीत ने तीन और पंकज ने दो विकेट लिए। यह मैच मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने 15 रन से जीत लिया।
इससे पूर्व मधेपुरा जिला के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार विमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, क्लब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार मौके पर मौजूद थे। सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को मैच निहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। आज का निर्णायक थे अमरनाथ पोद्दार एवं मनोज गुप्ता थे।