Friday, May 9, 2025
Home झारखंड सिल्ली में Jharkhand Premier League Football का शानदार आगाज 4 अक्टूबर को, शामिल होंगी कई दिग्गज हस्तियां

सिल्ली में Jharkhand Premier League Football का शानदार आगाज 4 अक्टूबर को, शामिल होंगी कई दिग्गज हस्तियां

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 3 अक्टूबर। बुधवार यानी चार अक्टूबर से खेलो सिल्ली अभियान के तहत सिल्ली स्ट्रो टर्फ स्टेडियम में झारखंड फुटबॉल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज होने जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश के नामी- गिरामी फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। जबकि कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से
खेल का हिस्सा भी बनेंगे।

बाहर से आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ियों पर सबकी नजर लगी हैं। हॉकी के जादूगर धनराज पिल्ले राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सिल्ली के विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के साथ भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, आईएम विजयन, जो पॉल अनचेरी और हॉकी के जादूगर धनंराज पिल्ले सरीखे महान खिलाड़ी विशेष तौर पर शामिल होंगे।

प्रीमियर लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें रमेश स्पोर्टिंग, बाबा स्पोर्टिंग, स्टोनएक्स सेवन, तेलंगाना टाइटंस, बोकारो सुपरकिंग्स, सीऐजे टाटा, सिल्ली यूनाइटेड एवं एचएलएम स्पोर्टिंग शामिल है। युवा एवं प्रतिभावान खिलाड़ी एवं विदेशी खिलाड़ियों से इन टीमों के बीच कड़े और दिलचस्प मुकाबले देखे जा सकेंगे।

इस आयोजन को लेकर सोमवार देर शाम स्टेडियम परिसर विधायक सह आयोजक समिति के संरक्षक सुदेश कुमार महतो के उपस्थिति में टीमों के फ़्रेंचाइज़ीयों के बीच खिलाड़ियों का आक्शन किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने और सीखने का मौका देना है। यह टूर्नामेंट राज्य में खेल के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights