मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेले जा रही जिला फुटबॉल लीग का उद्घाटन अंडर-16 फुटबॉल लीग से हुआ। उद्घाटन मुकाबले में आजाद क्लब सरोतर ने स्पोट्र्स क्लब चकिया को 3-1 से पराजित किया।
खेल के दूसरे और 23 मिनट में मंटू कुमार ने सरोतर के लिए 2 गोल किया जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 48वें मिनट में चकिया के बादल कुमार ने गोल कर स्कोर 1-2 किया। खेल के 55 मिनट प्रति सरोतर के मंटू कुमार ने अपनी टीम के लिए तीसरा और अपनी हैट्रिक पूरा करते हुए टीम को 3-1 विजय दिला दी। बेस्ट 22 सरोतर के मंटू कुमार को संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने दिया। बेस्ट 22 का अवॉर्ड नासिर आलम मथिया की तरफ से प्रत्येक मैच में दिया जा रहा है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/east-Champaran-Football-under-16-Football-League-1-1024x461.jpeg)
मैच का उदघाटन संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल के 40वें मिनट में सरोतर के जर्सी नंबर 22 शिवम कुमार को रेफरी दिनेश कुमार गुप्ता ने पीला कार्ड दिखाया।
दूसरे मैच में अनुज मेमोरियल फुटबॉल क्लब मेंहशी ने शीर्ष बिहार फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया। खेल के दूसरे मिनट में शीर्ष बिहार के जर्सी नंबर 14 कामिनी ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 21वें मिनट में मेंहसी के जर्सी नंबर 7 नसरुद्दीन खान ने गोल कर 1-1 की बराबरी की।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/east-Champaran-Football-under-16-Football-League-2-1024x768.jpeg)
मध्यांतर के बाद खेल के 48वें मिनट में मेंहशी के जर्सी नंबर 9 नाहिद आलम ने गोलकर 2-1 से टीम को जीत दिला दी। खेल के 25वें और 27वे मिनट में मेंहसी के अशरफ अली को पीला कार्ड दिखाया गया जो रेड कार्ड में बदल गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
खेल के 45वें मिनट में अमीन सब बनी खान को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच का उद्घाटन शीर्ष बिहार के चेयरमैन चंदेश्वर कुमार चन्नू ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्रप्त कर किया।