भागलपुर, 12 दिसंबर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग टी20 Bhagalpur Cricket League 2 (BCL 2) के सीजन 2 के पहले मैच में मिरजान किंग्स MIRJAN KINGS ने बुढ़ानाथ टाइगर्स BUDHANATH TIGERS को सात विकेट से पराजित किया। सचिन कुमार (45 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड पर खेले गए मैच में टॉस बुढ़ानाथ टाइगर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये। अनुभव ने 58 रन की पारी खेली। जवाब में मिरजान किंग्स की टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आज के मैच के अंपायर अनिल और मनोज गुप्ता थे। लाइव स्कोरिंग अंकित राज और ऑफिस स्कोरिंग शिवम राज ने किया। कॉमेंटेटर मिल गुंजन और राहुल यादव कर रहे थे।
चीफ गेस्ट के तौर पर डॉ गौरव कुमार मिश्रा (लॉ एंड आर्डर डीएसपी, भागलपुर) मौजूद थे। उन्होंने फीता काट कर टूर्नामेंट आरंभ किया। यह टूर्नामेंट भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। जय नारायण कुमार (डीएसओ), विजय कुमार यादव , सुद्दू साईं (पूर्व महानगर अध्यक्ष जदयू) , डॉ जयशंकर ठाकुर , फारूक आजम , रूपा देवी (वार्ड नंबर 46 की पार्षद), नसर आलम और मोहम्मद सदीक हसन मौजूद थे। हैप्पी वैली के बच्चों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम कार्यक्रम का प्रदर्शन हुआ। कल सुबह का मैच चंपानगर वॉरियर वर्सेस तिलकामांझी फाइटर या मैच सुबह प्रातः 7:30 बजे से खेला जाएगा और कल का दूसरा मैच घंटाघर चैंपियंस वर्सेस बरारी दबंग या मैच 12:30 बजे से खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बुढ़ानाथ टाइगर्स : 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन,अनुभव 58, सूर्यवंश 27, अमित जेपी 25, विवेक आनंद 3/26, सचिन कुमार 1/38, बिहारी लाल 1/7, गोविंदा 1/27
मिरजान किंग्स : 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन, बासुकीनाथ 38, डेविड 10, सचिन कुमार नाबाद 45, बिहारी लाल नाबाद 25, राजेश भारती 1/21, दिव्य राहुल 1/27, सत्यजीत कुमार 1/29



