बक्सर। स्थानीय किला मैदान में लगातार 14वीं बार फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान पार्षद राधाचरण सेठ, सम्मानित अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन श्रीमती माया देवी, उपमुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, प्रमुख समाज सेवी कृष्णानंद सिंह इत्यादि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और क्रिकेट खेल कर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुये भदोही की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर बनाये। मयंक ने सर्वाधिक 56 रन मोहम्मद उमर ने 34, संदीप ने 21, अविनाश ने 19 रनों का योगदान किया। पवन सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किय शेष बल्लेबाज रन आउट हुए।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भभुआ की टीम शुरुआत में 9 रन पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी की एवं 22वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुंदन शर्मा ने 51 रन, कामदेव ने 31, कुमार रजनीश ने 30 तथा भानु पटेल ने 10 रनों का योगदान किया। संदीप एवं संजीत ने 2-2, अविनाश, उमर एवं मोहित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भभुआ की टीम ने 3 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के दौरान मंच पर डॉक्टर तनवीर फरीदी, डॉक्टर आशुतोष सिंह, सत्यदेव प्रसाद, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, लता श्रीवास्तव, मीना साह,महेंद्र राय, अजय श्रीवास्तव, सतीश चंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर हनुमान अग्रवाल, डॉ कन्हैया मिश्रा, डॉ डी के सिंह, श्रवण तिवारी, शशांक शेखर, अखिलेश पांडे, ऋषिकेश त्रिपाठी, अरुण सिंह, उदय प्रसाद, मनोज अग्रवाल, नंदू पांडे,मनोज राय, राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार राय, दुर्गा प्रसाद वर्मा, फसीह आलम, नियम तुल्लाह फरीदी, फराह अंसारी, पंकज वर्मा,अमित कुमार सिंह, राजेश यादव,मनीष कुमार एवं दीपक दुबे इत्यादि उपस्थित थे।
मैच के अंपायर सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे, जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं कॉमेंटेटर विक्की जयसवाल, इमरान फरीदी तथा जितेंद्र प्रसाद थे। कल का मैच रांची एकादश एवं इलाहाबाद के बीच खेला जाएगा।