पटना, 31 जुलाई। विलासपुर (छत्तीसगढ़) में संपन्न हुई 5वीं राष्ट्रीय सब जूनियर व कैडेट ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में बिहार के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण,एक रजत व तीन कांस्य पदक सहित 9 पदक जीते।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग के 59 किग्रा वजन में बिहार के बजरंगी कुमार ने दिल्ली के विनय सिंह को 10-0 से,100 किग्रा में आदर्श राज ने केरल के हरीश को 10-4 से, 60 किग्रा में शुभम कुमार ने गुजरात के सिंह युवराज को 10-6 से, 47 किग्रा में गोबिंद कुमार ने आंधप्रदेश अक्षय कुमार को 10-5 से,73 किग्रा में शिवम कुमार ने पश्चिम बंगाल के एम.तैक्यूर को 10-6 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बालक वर्ग के 53 किग्रा वजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात के पी.ठाकुर से 10-7 से पराजित होकर सौरभ कुमार ने रजत पदक हासिल किया।जबकि 54 किग्रा में बिहार के इंद्रजीत कुमार,66 किग्रा में सत्यानंद कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। साथ हीं साथ कैडेट बालक वर्ग (अंडर-11 आयु वर्ग) के 22 किग्रा वजन में बिहार के अनुराग राज ने कांस्य पदक जीता।
बिहार के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षक रवीश मिश्रा को बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष-समाजसेवी किशलय किशोर, महासचिव गौरी शंकर,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह कश्यप,कार्यकारिणी सदस्य विनोद जायसवाल, प्रशिक्षक सतीश कुमार,वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार, ज्ञान ज्योति गुरुकुलम स्कूल के निदेशक अभय सिंह आर्य, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बधाई दी है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ की ओर से शीघ्र सम्मानित किया जायेगा।