पटना। जेके क्रिकेट एकेडमी का ग्रैंड ओपनिंग 12 दिसंबर को किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के पूर्व जीएम (ऑपरेशन) सबा करीम मौजूद रहेंगे। इस एकेडमी में आउटडोर और इंडोर दोनों तरक की प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध होगी।


आउटडोर स्टेडियम में दो टर्फ और चार सीमेंटेड प्रैक्टिस विकेट है। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में चार प्रैक्टिस विकेट है। इंडोर स्टेडियम के चार अत्याधुनिक बॉलिंग मशीन भी मंगाया है। इस बॉलिंग मशीन में वीडियो की सुविधा है जिसमें आप दिग्गज क्रिकेटरों के बॉलिंग स्टाइल को सेट कर प्रैक्टिस कर सकते हैं। पटना के राजीवनगर के रोड नंबर-23 स्थित जेके एकेडमी के मुख्य कोच देवकीनंदन दास और आशीष घोषाल होंगे।

इस एकेडमी के शुरू होने के बाद पटना सहित पूरे के बिहार के क्रिकेटरों को प्रैक्टिस के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिल जायेगा। एकेडमी में फीजियो व ट्रेनर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। समय-समय पर प्लेयरों को मोटिवेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेगी ताकि खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहा।





