21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

4th Junior National Boys Boxing Championship का पटना में हुआ शानदार आगाज

पटना। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह न केवल हमारे शारीरिक बल्कि मानसिक दोनों ही विकास का श्रोत है। एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहे, मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनो से होना प्रारंभ हो जाती है, किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम जरूरी है जो हमे खेलों के माध्यम से प्राप्त होता है। ये बातें बिहार सरकार के माननीय भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने 4थी नेशनल जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई से कम महत्व खेल का नहीं रह गया है। अब खेल के क्षेत्र में लोगों को खूब शोहरत और नाम मिल रहा है। उन्होंने यहां आये प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप खेल भावना से खेलें और आगे बढ़ें।

इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव सह माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में आप सबों का स्वागत है। बाहर से आये प्रतिभागी बिहार के लिए ब्रांड एम्बेसडर का काम करेंगे। बिहार आयें तो खेल के साथ-साथ यहां की पर्यटन स्थल को देखें और अपने राज्य में जाकर बिहार के बारे में बताएं।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि खेलकूद में तो आज कल एक झटके में स्टार बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार भी खेल के क्षेत्र में आगे होगा। हमें बस एक बढ़िया प्लान बना कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम गार्जियन को चाहिए कि वो अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि बढ़ाएं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह माननीय सभापति, लोक लेखा समिति बिहार विधानसभा व पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने श्रेयसी सिंह और ईशान किशन का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हैं और आयोजन समिति की ओर से आश्वस्त करते हैं कि आप सबों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं महसूस नहीं होगी।

बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि लंबे अरसे के बाद बॉक्सिंग की प्रतियोगिता बिहार मे हो रही है। इस आयोजन में बिहार सरकार से लेकर जिन लोगों ने भी मदद की उन सबों का हम शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के बगल वाली जमीन पर वादे के अनुसार जल्द काम शुरू करवा जाए ताकि बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया जा सके।

बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने सबों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं एक खिलाड़ी रहा हूं। खिलाड़ियों के दर्द को समझते हुए ही मैंने इसकी मेजबानी ली है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिहार में आपको हर बेहतर सुविधा मिलेगी। धन्यवाद व्यक्त बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने किया।

इससे पहले इससे पहले सभी अतिथियों ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में शनिवार से शुरू 4थी नेशनल जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। अतिथियों ने प्लेयरों से परिचय प्राप्त प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।

अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष सह माननीय सभापति, लोक लेखा समिति बिहार विधानसभा व पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद ने पुष्पगुच्छ, शॉल समर्पित कर और स्मृति चिह्न देकर किया। अन्य का स्वागत बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह और बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने किया। इस मौके पर रैनबो फाउंडेशन की बच्चियों ने गणेश वंदना और कृष्णा निकेतन, चौधरी टोला की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया।

इस मौके पर दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया, श्रीकांत एम भांडीवाड़ (महाप्रबंधक,सर्किल हेड, केनरा बैंक, पटना), बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद, ऑब्जर्वर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अनिल बोहीदार और टेक्निकल डिलीगेट्स नरेन्द निर्वाण, डिप्टी टेक्निकल डिलीगेट्स आर राजेंद्रन, अर्जुना अवार्ड विजेता जस लाल प्रधान, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights