छपरा, 8 नवंबर। बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले 23वीं बिहार राज्य बालक-बालिका सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सारण जिला कबड्डी संघ एवं मां दुर्गा कबड्डी क्लब, महदलीचक (गोपालपुर) के संयुक्त तत्वावधान में महावीर मठ, गोपालपुर महदलीचक में किया गया।
उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में कुमार विजय सिंह (सभापति, बिहार राज्य कबड्डी संघ), डॉ. देव कुमार सिंह (संरक्षक, सारण जिला कबड्डी संघ), पंकज कश्यप (सचिव, सारण जिला कबड्डी संघ), मोहम्मद यासिर इमाम (सीईओ, ग्रीन पार्क) एवं समाजसेवी विनोद सम्राट उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर भूमि पूजन के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
सभी आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष संजय सिंह, आयोजन सचिव रघुराज सिंह एवं युवा नेता विशाल सिंह ने अंगवस्त्र देकर किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुमार विजय सिंह ने कहा कि “महदलीचक में इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल भावना और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने की दिशा में सराहनीय कदम है।” उन्होंने आयोजन समिति के मंतोष सिंह, रितिक सिंह, दीपक सिंह, दीपू सिंह, राहुल सिंह, ज्योति सिंह, मनीष सिंह, अमित कुमार, अनीश कुमार और शुभम सत्यार्थी को विशेष धन्यवाद दिया।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रो कबड्डी के ऑफिशियल राणा रणजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, पंकज सिंह, कुमार कौशलेंद्र और भावेश कुमार के नेतृत्व में बिहार के 24 निर्णायक मंडल की टीम कार्यरत है।
🏆 मैच परिणाम:
-
बालक वर्ग के उद्घाटन मैच में सारण ने कटिहार को 60-22 के अंतर से हराया।
-
दूसरा मैच बेगूसराय ने गया को 36-29 से पराजित किया।
-
बालिका वर्ग के पहले मैच में सारण ने मधेपुरा को 30-23 से हराया।
-
दूसरे मैच में पटना ने कटिहार को 41-17 के अंतर से पराजित किया।