गोपालगंज, 19 दिसंबर। गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के बेटे साकिब हुसैन आईपीएल 2024 में खेलते नजर आ सकते हैं। दुबई में हुई आईपीएल नीलामी को बोली में कोलकाता नाइटराइडर्स ने साकिब हुसैन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख में खरीदा है। पहली बोली में साकिब हुसैन नहीं बिक पाये थे पर जब दोबार बोली लगी तो कोलकाता ने बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा। इस खबर के बाद गोपालगंज जिला क्रिकेट जगत समेत पूरे बिहार में खुशी की लहर है।
दाए हाथ के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में नेट बॉलिंग के रूप में काम किया है।
Sakib Hussain is a Knight! 🤗 pic.twitter.com/op5lCjDo5c
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 19, 2023
दरगाह मोहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेल्ट्रिंग मजदूर हैं। चार भाईयो में तीसरे स्थान का साकिब का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था। शहर के मिंज स्टेडियम में आर्मी की तैयारी करने वाले लड़कों के साथ वे वहां दौड़ लगाने जाया करते थे। इसी स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस भी चलती थी। उन्हें देख कर ही साकिब ने क्रिकेट को अपनाया। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और धीरे धीरे आगे बढ़ता गया।
सबसे पहले साकिब को मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। बॉलिंग करने का मौका। उनकी बॉलिंग देखकर टूर्नामेंट के आयोजक सह गोपालगंज क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव स्व टूना गिरी, जावेद सिद्दीकी कुमार, साकेत और कोच रॉबिन काफी खुश हुए। इन लोगों ने काफी सराहना की। इन सबों ने साकिब को कहा कि तुम्हें सिर्फ खेलना होगा और सारे सपोर्ट देने की बात कही।
साकिब कहते हैं कि स्व. टूना गिरि को हमें आगे बढ़ाने में काफी सहयोग रहा। इसके अलावा जावेद सिद्दीकी कुमार, साकेत और कोच रॉबिन सर का काफी सहयोग रहा।
टूना गिरी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करने वाले साकिब हुसैन बिहार क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया। बिहार की ओर मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया। इस साल ट्रायल देने के लिए केकेआर, मुंबई, दिल्ली, आरसीबी, चेन्नई से बुलावा आया था। इसके बाद नेट बॉलर चेन्नई के लिए चयनित हुए। ट्रायल देने जब दिल्ली गए थे तब ट्रायल देखकर महेंद्र सिंह धौनी और सौरभ गांगुली ने काफी सराहा था।