गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग के 14वां मैच टाउन ब्वॉयज बनाम बैकुंठपुर के बीच मांझा ब्लॉक के मैदान में खेला गया। टाउन ब्वॉयज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 194 रन बनाये। सुनील जायसवाल ने 81 रनों की पारी खेली। धीरज ने 5 विकेट और विपुल ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में बैकुंठपुर की पूरी टीम 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर मैच जीत लिया। बैकुंठपुर के कप्तान दिव्य प्रकाश ने 54 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ से जयनाथ देवा ने शानदार 33 रनों की नाबाद पारी खेली। टाउन ब्वॉयज के तरफ से आदित्य व मोहित ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।