16
गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग ने सद्भावना क्रिकेट एकेडमी ने टाउन ब्वॉयज को 237 रन से हराया। सद्भावना क्रिकेट एकेडमी के कप्तान प्रिंस ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सद्भावना सीए ने 40 ओवर में 337 रन बनाये। अभय ने 148, रवि ने 54 रन बनाये। जवाब में टाउन ब्वॉयज क्लब की टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई। सुमित ने चार, दिनेश ने 1 और प्रिंस ने एक विकेट चटकाये।