पटना। बिहार के क्रिकेट समेत पूरे खेल जगत के लिए एक खुशखबरी है। बिहार में एक मेगा Sports कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी हो गई है। यह मेगा Sports कॉम्प्लेक्स सरकार नहीं बनाने जा रही है बल्कि इसे बनाने का सपना देखा है जेके ग्रुप के सीएमडी जितेंद्र कुमार सिंह ने। इस सपने को पूरा करने के लिए प्रथम चरण का काम पूरा किया जा चुका है और जल्द ही इसका शुभारंभ होगा। बिहार के क्रिकेटरों व अन्य गेमों के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल उड़ान भरने के सपने को पूरा करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जेके ग्रुप द्वारा बनाये प्लान को जितेंद्र कुमार सिंह ने खेलढाबा.कॉम से बातचीत में साझा किया।
पटना निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर हूं वह खेल की बदौलत हूं। मैं क्रिकेट खेलता था। उसी से मेरी पहचान बनी और अपनी मेहनत की बदौलत आगे बढ़ता गया। मेरा सोचना है कि जिस क्रिकेट ने हमें इतनी शोहरत दी है उसके लिए कुछ करूं। झारखंड में मैंने इस दिशा काम किया है और अब मैं अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करना चाहता हूं। वे कहते हैं कि इस सोच के तहत मैंने इस मेगा Sports कॉम्प्लेक्स का सपना देखा है जिसे मैं पूरा करूंगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के क्रिकेटरों समेत सभी गेमों के प्लेयरों में काफी दम है पर संसाधन की कमी है। पहली जरुरत है एक बेहतर मैदान की और इसके बाद बेहतर ट्रेनिंग की। इन सारी कमियों को जेके ग्रुप द्वारा बनाये मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के जरिए दूर किया जायेगा।
जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी से सटे मंझौली (फोर लेन हाईवे पर) गांव में 25 बीघा में बनने वाले इस मेगा Sports कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट स्टेडियम से लेकर कई गेमों के प्ले ग्राउंड होंगे। लाइट से लेकर अन्य सारी सुविधाएं होंगी। Sports मॉल होंगे जिसमें सभी गेमों के ब्रांडेड से लेकर लोकल तक की खेल सामग्रियां मिलेंगी। लड़के व लड़कियों के लिए हॉस्टल होंगे। इन सबों से ज्यादा जरूर बात यह है कि प्लेयरों की बेहतर ट्रेनिंग के लिए योग्य प्रशिक्षक, जिम समेत अन्य चीजें उपलब्ध होंगी। खिलाड़ियों को किसी भी चीज के लिए इस कैंपस से बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया इस सपने को पूरा करने के पहले पायदान यानी जमीन की व्यवस्था जेके ग्रुप द्वारा कर लिया गया है और जल्द ही इसका शुभारंभ किया। पहले चरण में क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण किया जायेगा और फेज वाई फेज अन्य चीजें बनती चली जायेंगी।
इस पूरे प्लान के मेंटर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हमारा टारगेट बस एक ही है खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधा प्रदान करना। यों कहें जैसे टेक्निकल डिग्री के आईआईटी सबसे बेहतर माना जाता है ठीक उसी त रह हमारा प्लान है यह क्रिकेट समेत अन्य गेमों का ‘आईआईटी’ हो। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद न केवल बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराना है बल्कि इस ट्रेनिंग से प्राप्त ज्ञान को प्रैक्टिकल के रूप में दिखाना यानी मैचों या टूर्नामेंटों की सुविधा मुहैया कराना है। मकसद यह है कि वैसा खिलाड़ी यहां से निकले जो अपनों का नाम जिला, राज्य व नेशनल नहीं इंटरनेशनल लेवल पर रौशन करें। वे कहते हैं कि हमने सोच ऊंची रखी है और इसके लिए दृढ़संकल्प है। जल्दी आपको जमीनी लेवल पर इसके काम दिखने लगेंगे।