पटना। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार से शुरू हुई 24वीं सीनियर, 22वीं जूनियर एवं 13वीं बिहार राज्य तलवारबाजी चैम्पियनशिप के अंडर-14 बालक वर्ग में पटना के तीर्थ शरण, जूनियर बालक-बालिका वर्ग में पटना के ही तुषार कुमार एवं कृतिका कुमारी ने स्वर्ण जीत लिए।
बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में चंद्रमणी उत्सव पैलेस गायघाट के परिसर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में पटना, पूर्वी चम्पारण, मुंगेर, भागलपुर, सारण, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
सब जूनियर बालक अंडर 14 सेबरे फाइनल में तीर्थ शरण ने पूर्वी चम्पारण के संदीप कुमार को 15-8 से हराया। सेमीफाइनल में तीर्थ ने शुभम डे को 10-2 से और संदीप कुमार ने श्रेयश मयंक को 10-8 से हराया।
जूनियर बालक के फॉयल स्पद्र्धा के फाइनल में तुषार ने विशुनदेव (अरवल) को 15-5 से हराया। सेमीफाइनल में तुषार ने पूर्वी चम्पारण के शिवम को 8-2 से तथा विशुनदेव ने चम्पारण के ही रवि कुमार मिश्रा को 10-7 से हराया।
जूनियर बालिका के फायल फाइनल में कृतिका ने भागलपुर की कृतिका को 15-5 हराया। सब-जूनियर बालक वर्ग के फायल इवेंट का चैम्पियन सारण के निर्मल कुमार ने आदित्य रंजन (पूर्वी चम्पारण) को कड़े संघर्ष में 13-11 से हराकर स्वर्ण जीता।
सेमीफाइनल में निर्मल ने कुणाल सिंह आर्या को 10-1 से और आदित्य रंजन ने नव्य राज को 10-5 से हराया। इसी वर्ग के ईपी फाइनल में पूर्वी चम्पारण के रवि कुमार यादव ने अपने ही पड़ोसी यासिर हुसैन को 15-4 से हराया। सेमीफाइनल में रवि कुमार यादव ने आमोल पराशर को 15-4 से जबकि यासिर ने मो. जुनैद को 10-5 से हराया।
इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन सादे समारोह में बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव रामा शंकर प्रसाद ने किया। स्वागत आयोजन सचिव संजन कुमार शरण ने तथा धन्यवाद राकेश कुमार ने, संचालन श्रवण कुमार ने किया। मौके पर मनीष कुमार, एनआईएस प्रियंका, राजन कुमार, अनुशक्ति सिंह, मनोज, अप्पू के अलावे जिला संघों के अधिकारी मौजूद थे।