पटना, 3 जून। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने जीएनआईओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। आदित्य राज ने 41 जबकि युवराज ने 35 रन की पारी खेली। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की ओर से मोहित कुमार और आयुष राज ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 14.5 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नीरज कुमार ने 50 रन की पारी खेली। विजेता टीम के मोहित कुमार (9 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, युवराज 35, आदित्य राज 41, अंकित सौरभ 12, अशोक कुमार 14, अतिरिक्त 23, वैभव राज 1/26, रितेश कुमार 1/11, मंजीश 1/27, आयुष राज 3/30, मोहित कुमार 3/22
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 14.5 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन, नीरज कुमार 50, आयुष राज 26, रोहित कुमार नाबाद 24, प्रिंस नाबाद 29, अतिरिक्त 12, अमृत कमाल 1/20, पुष्कर 1/27, अंकित सौरभ 1/20