32 C
Patna
Monday, September 9, 2024

वीमेंस प्रीमियर लीग में फाइनल से पहले भागलपुर बांबर्स को गया ग्लैडिटर्स ने दिया झटका

पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रही राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में गया ग्लैडिटर्स ने भागपुर बांबर्स को फाइनल के पूर्व तगड़ा दिया। इस लीग के आखिरी लीग स्टेज मैच में गया ग्लैडिटर्स ने भागलपुर बांबर्स को 22 रनों से हराया।

इस हार का भागलपुर बांबर्स के फाइनल में पहुंचने में कोई रुकाबट नहीं आयी है और शुक्रवार को होने वाले फाइनल में पटना पैंथर्स और भागलपुर बांबर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि बिहार की उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी होंगी।

इस मैच में गया ग्लैडिटर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। गया ग्लैडिटर्स ने कोमल कुमारी के 42 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाये। कोमल के अलावा सना अली ने 14,याशिता सिंह ने 25 रन बनाये। वैदही यादव ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली।

भागलपुर बांबर्स की ओर से श्रद्धा सक्सेना ने 18 रन देकर 1 और सोनी कुमारी सिंह ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में भागलपुर बांबर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 90 रन ही बना सकी। हर्षिता भारद्वाज ने 31,सोनी कुमारी ने 20,निवेदिता भारती ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।

गया ग्लैडिटर्स की ओर से याशिता सिंह ने 7 रन देकर 1,वैदही यादव ने 18 रन देकर दो, पूजा कुमारी ने 11 रन देकर चार विकेट चटकाये।

विजेता टीम के पूजा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर व कोमल कुमारी को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। मुजफ्फरपुर मूवर्स की कुमारी निष्ठा बैटिंग में टॉप पर हैं और ओरेंज कैप उनके पास है जबकि पर्पल कैप भागलपुर बांबर्स की निवेदिता भारती के पास है। सबों को फीजियो डॉ कुंदन, अंपायर यतेंद्र कुमार, बीसीसीआई स्कोर नीतेश कुमार ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा गया ग्लैडिटर्स की पूजा कुमारी को पूर्व महिला क्रिकेटर तेजस्विता श्रीवास्तव (मुनमुन) ने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 500 रुपए का पुरस्कार दिया। रमण कंस्ट्रक्शन के सीईओ अजीत कुमार ने गया टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights