पटना। आगामी 10 जून 2023 से जेनेक्स चैलेंजर ट्राफ़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच 40-40 ओवरों का खेला जायेगा। टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट प्रारूप से खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट पी॰डी॰सी॰ए॰ से पंजीकृत है। विजेता व उपविजेता के ट्रॉफ़ी के अलावा विजेता टीम को 21,000 व उपविजेता टीम को 11,000 का नक़द राशि पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही में प्रत्येक मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच को भी पुरस्कृत किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए संयोजक प्रदीप गुप्ता से मोबाइल नंबर 6299741095 पर संपर्क कर सकते हैं।




