गोपालगंज। गोपालगंज के मानिकपुर में जैनेक्स क्रिकेट एकेडमी (GEN NEX Cricket Academy) का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बी डी उपाध्याय, गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी तथा जिला पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, बंगाल रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मुकेश कुमार, बिहार रणजी के पूर्व खिलाड़ी सुनील सिंह, राम कुमार, मनीष ओझा तथा गोपालगंज के पूर्व कप्तान तथा बिहार के नेतृत्व करने वाले एसपी नरोत्तम ने किया।

इस मौके पर क्रिकेट प्रशासक सुबीर चंद्र मिश्रा, राजेश कुमार बैठा, गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद वंश गिरी, सचिव कुमार वंश गिरी, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री अरुण कुमार, गोपालगंज जिला न्यायालय के अधिवक्ता गण, गोपालगंज जिला न्यायालय के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भानु गिरी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास के लिए 7 विकेट्स की सुविधाएं हैं जिसमें 3 इंपोर्टेड एस्ट्रो टर्फ, 3 टर्फ विकेट तथा एक सीमेंटेड विकेट है। इसके अलावा बॉलिंग मशीन, डिजिटल तथा मैनुअल फ्रीबॉलर स्टेट बोर्ड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। पूर्व रणजी खिलाड़ी तथा अनुभवी खिलाड़ियों की एक टीम के द्वारा यहां ट्रेनिंग दी जायेगी।

उद्घाटन के मौके पर गोपालगंज के जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी तथा गोपालगंज जिला संघ के अध्यक्ष चंद्र वंश गिरी ने कहा कि इस एकेडमी के खुलने से न केवल गोपालगंज के क्रिकेटरों बल्कि आसपास के जिलों के क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा।
जल्द ही टर्फ विकेट से सुसज्जित दो ग्राउंड का भी कार्य प्रारंभ होने वाला है। यह ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा तथा यह जिला और राज्यस्तरीय मैच कराने के लिए भी डिस्ट्रिक्ट तथा राज्य एसोसिएशन को उपलब्ध कराया जाएगा।

जैनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज के वैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो आर्थिक विषमताओं के वजह से क्रिकेट कंटिन्यू करने में असमर्थ हैं उनको स्कॉलरशिप तथा फ्री कोचिंग की व्यवस्था करेगी।
नामांकन के लिए आप एकेडमी के मैनेजर विक्की कुमार, निखिल सिंह या डायरेक्टर सोनू पूरी से मोबाइल नंबर 7209465953 ,9631043100 पर संपर्क कर सकते हैं।



