पटना। बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से एक और क्रिकेट एकेडमी की स्थापना राजधानी से सटे इलाके में की गई है। इस क्रिकेट एकेडमी का नाम है GEN NEX Cricket Academy। यूं कहें GEN NEX Cricket Academy का दूसरा ब्रांच पटना में खुला। यह शाखा स्थित है संपतचक में।
इस एकेडमी का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को हुआ। उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों ने फीता काटकर विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर रिजनल कोचिंग सेंटर के कोच एमपी वर्मा, दीपू सिंह, एकेडमी के हेड कोच मनीष ओझा, वाईसीसी Sports Acdemy के कोच संतोष कुमार, पूर्व रणजी प्लेयर प्रभात कुमार, बिहार अंडर-16 टीम के पूर्व कोच रॉबिन सिंह, पूर्व क्रिकेटर विश्वनाथ, अविनाश मौजूद थे।

एकेडमी में मिलेगी यह सुविधा
लगभग दो बीघा में फैले इस एकेडमी में चार सीमेंटेड और चार टर्फ प्रैक्टिस विकेट है। इसके अलावा दो ओपन टर्फ विकेट यहां उपलब्ध है। दो बॉलिंग मशीन की सुविधा है जिससे आप बेहतर बैटिंग कर सकते हैं। फिजिकल फिटनेस के लिए पूरा स्पेस है। साथ कैचिंग और फील्डिंग प्रैक्टिस का पूरा एरिया उपलब्ध है।

सुपर-20 का कॉन्सेप्ट पर काम
यहां सुपर-20 के कॉन्सेप्ट पर ट्रेनिंग दी जायेगी। इसमें वन टू वन ट्रेनिंग की सुविधा होगी। महीने में 12 दिन इनक स्पेशल क्लास होगा। इसमें स्किल लेवल, मेंटल लेवल के साथ फील्डिंग स्किल पर काम किया जायेगा। प्लेयर का वीडियो एनालिसिस किया जायेगा।
इसमें एकेडमी के हेड कोच मनीष कुमार विशेष रूप से ट्रेनिंग देंगे। साथ मानसिक सहित अन्य फिटनेस के लिए योगा के स्पेशल शिक्षक कबीर सिंह आयेंगे। फिजिकल फिटनेस व ट्रेनर के लिए अमित कुमार (एएसकेए लेवल ए ट्रेनर) उपलब्ध रहेंगे। इसमें प्लेयर को महीने में 12 दिन विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी। इसका फी स्ट्रक्चर अलग होगा।

ये देंगे ट्रेनिंग
एकेडमी के हेड कोच मनीष ओझा होंगे। इनके साथ प्रदीप कुमार, विश्वनाथ और अविनाश कुमार ट्रेनिंग देंगे। मनीष ओझा के बारे में बताने की ज्यादा जरुरत है। उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास और 10 लिस्ट ए मैच झारखंड व बिहार की ओर से खेला है। विश्वनाथ सिक्किम की ओर से रणजी ट्रॉफी के अलावा अन्य आयु वर्गों के मैच खेले हैं।

ये होंगे अतिथि कोच
बिहार के लीजेंड क्रिकेटर सुनील कुमार (पूर्व कप्तान, बिहार सीनियर टीम), चंद्रमोहन झा (पूर्व रणजी प्लेयर,रेलवे), प्रभात कुमार (पूर्व रणजी प्लेयर), शशि रंजन (पूर्व रणजी प्लेयर बिहार सह आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स के वर्ष 2010 में सदस्य रहे) रॉबिन अतिथि कोच के रूप में एकेडमी में आकर टिप्स देंगे।

एकेडमी का लोकेशन
एकेडमी संपतचक में उषा मार्टिन स्कूल से थोड़ा आगे जनकपुर मोड़ के पास श्रीराम ग्लोबल स्कूल के कैंपस में स्थित है। यहां आप अपनी गाड़ी या टेंपो समेत अन्य चीजों से पहुंच सकते हैं।




