एकंगरसराय (बिहारशरीफ), 23 अप्रैल। आर्यन रंजन (65 रन), पवन भारद्वाज (42 रन), मयंक पांडेय (3 विकेट) और आयुष कुमार (2 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत गया ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में के मगध जोन में नवादा को 51 रन से पराजित किया। गया की यह लगातार दूसरी जीत है।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में सीतामढ़ी ने लगाई जीत की हैट्रिक
गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाया। बल्लेबाजी में आर्यन रंजन ने 95 गेंद में चार चौका चार छक्का लगाकर 65 रन, पवन भारद्वाज ने 51 गेंद में छह चौका लगाकर 42 रन तथा आयुष कुमार ने 35 गेंद में पांच चौका लगाकर 31 रन बनाया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में कैमूर जीता
नवादा की ओर से इशू कुमार ने 32 रन देकर 4, हर्ष रॉय, अंश तिवारी और सौरभ कुमार को 2-2 विकेट चटकाये।
Also Read : अपने फायदे के लिए Patna Cricket को गिरवी रखने वाले हमारे ऊपर कीचड़ न उछालें : सुनील रोहित
नवादा ने 39.5 ओवर में 10 विकेट पर 153 रन बनाया। रोहित राज ने 60 गेंदों में 4 चौका की मदद से 36 रन, आदित्य आर्य 23 गेंद में पांच चौका की मदद से 25 रन तथा सुभाष कुमार ने 53 गेंद में 21 रन और सूरज प्रमोद सिंह ने 19 गेंद में तीन चौका व एक छक्का के सहारे 25 रन बनाया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में खगड़िया के उत्कर्ष का शतक
गया की ओर से मयंक पांडे ने 15 रन खर्च कर 3 तथा अवनीश राज और आयुष कुमार ने 2-2 एवं कप्तान प्रीतम राज और अभिषेक प्रसाद ने एक-एक विकेट हासिल किया। विजेता टीम के आयुष (31 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 46 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट, प्रीतम राज 13, आयुष कुमार 31, आर्यन रंजन 65, पवन भारद्वाज 42, अतिरिक्त 20, हर्ष राय 237, अंश तिवारी 2/34, इशु कुमार 4/32, सुभाष कुमार 2/ 20
नवादा : 39.5 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट आदित्य आर्यन 25, रोहित राज 36, सुभाष कुमार 21, अमन आर्यन 13, सूरज सिंह 25, अतिरिक्त 15, अभिषेक प्रसाद 1/45, प्रीतम राज 1/22, अविनाश राज 2/26, मयंक पांडेय 3/15, आयुष कुमार 2/19