पटना। बीसीए सुपर लीग के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे ग्रुप बी के मुकाबले के दूसरे दिन गया के रंजन राज ने पहले दिन के अर्धशतक को शतक में बदला और 101 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर सभी विकेट खोकर 260 रन तक पहुंचा। दूसरे दिन के खेल समाप्ति के समय तक दरभंगा की टीम दूसरी पारी के आधार पर मात्र 31 रन की बढ़त ले पाई है। दरभंगा की टीम पहली पारी में 172 रन बना कर ऑल आउट हो गई। गया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 260 रन बनाये। दरभंगा अपनी दूसरी पारी में 29.3 ओवर में दो विकेट पर 119 रन बना कर खेल रही है। दरभंगा की टीम की ओर त्रिपुरारी केशव 73 और अल्तमिश 12 रन बना कर खेल रहे हैं।
गया की टीम दूसरे दिन रविवार को पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के आगे खेलना शुरू करते हुए गया के रंजन राज ने शतक जमाया। मो सैफुल्ला और रंजन राज को छोड़ गया का कोई भी प्लेयर कुछ खास नहीं कर पाया और नतीजतन गया की टीम पहली पारी में 92.4 ओवर में 260 रन पर ऑल आउट हो गई। सैफुल्ला ने 49 रन बनाये। रंजन राज ने 245 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाये। इसके अलावा मंगल महरौर ने 12,कुश प्रताप ने 17,कौसर ने 27 रन बनाये। गौरव शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया। दभरंगा की ओर से नवनीत ने 30 रन देकर पांच और मयंक ने 81 रन देकर चार विकेट चटकाये। जहांगीर को 1 विकेट मिला।
दरभंगा अपनी दूसरी पारी में 31 ओवर में दो विकेट पर 119 रन बना लिये हैं। त्रिपुरारी केशव 73 और अल्तमिश 12 रन बना कर विकेट पर टिके हैं। आयुष ने 33 रन बनाये। गया की ओर से आशुतोष अमन ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाये।