गया। गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही City Cup Cricket Championship के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में युवराज क्रिकेट क्लब और युवराज क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। युवराज क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट क्लब को 8 और युवराज क्रिकेट एकेडमी ने मौर्या आईटीआई सीसी को 9 विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 19.2 ओवर में 113 रन बनाये। सिंघेश्वर सिंह ने 16,मंगल महरौर ने 21,शुभम प्रियदर्शी ने 12,निक्कू कुमार ने 25, अमित आनंद ने 16 रन बनाये। गौरव कुमार ने 12 रन देकर 3, जिशान साहेब ने 30 रन देकर 1, राजेश कुमार ने 29 रन देकर 1, राजू पांडेय ने 29 रन देकर 1, मयंक पांडेय ने 15 रन देकर दो, शशि हेनरिक्स ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में युवराज क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रंजन राज ने नाबाद 71,कुश प्रताप ने 11 और यश राज ने नाबाद 26 रन बनाये। मुकेश रामदीन दूबे ने 10 रन देकर 1,जावेद अख्तर ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
दूसरे मैच में मौर्या आईटीआई सीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाये। रितू राज ने 46,धीरेंद्र कुमार ने 28, श्रवण कुमार ने नाबाद 10 रन बनाये। विनय कुमार ने 24 रन देकर 1, प्रवीण प्रकाश ने 15 रन देकर 1, कुमार रफ्तार बिट्टू कुमार ने 27 रन देकर 1, गौतम कुमार ने 16 रन देकर 1 और विक्की रंजन ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में युवराज क्रिकेट एकेडमी ने 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन बनाये। विक्की रंजन ने 69, शिवम वैभव ने 26 और गौतम कुमार ने नाबाद 13 रन बनाये। सरवन कुमार ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।