गया। गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही City Cup Cricket Championship में बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने मौर्या आईटीआई सीसी को 84 रनों से पराजित किया।
गया कॉलेज के खेल परिसर ग्राउंड पर खेली जा रही इस चैंपियनिशप के अंतर्गत बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में टॉस मंगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बनाये। शोएब खान ने 12, मोहित कुमार ने 72, नरेंद्र प्रसाद ने 36,शाहरुख ने 13, पुरुषोत्तम कुमार ने 36,फैजान खान ने 13 रन बनाये। अनिल कुमार शर्मा ने 34 रन देकर 2, मनदीप कुमार ने 36 रन देकर 3,श्रवण कुमार ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में मौर्या सीसी की टीम 21.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। शुभम कुमार ने 22,रितु राज ने 15,मणि माधो ने 17, अनिल कुमार शर्मा ने 28, दीपक ने 10 रन बनाये। पुरुषोत्तम कुमार ने 18 रन देकर 1, नरेंद्र प्रसाद ने 15 रन देकर 1, राकेश कुमार ने 18 रन देकर 2, मोहित कुमार ने 9 रन देकर 1, रोहित त्रिपाठी ने 18 रन देकर 2 और फैजान खान ने 30 रन देकर 3 विकेट चटकाये।