गया। गया जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को रवींद्र क्लब तरवां और यंगेस्टर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर रवीन्द्र क्लब ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 42ओवर में 10 विकेट पर 198 रन बनाये। अंश आर्यन ने 77 रन और रवींद्र रजक ने 24 रन बनाये। अभिषेक पप्पु ने 4 विकेट 38 रन देकर प्राप्त किया।शर्मा ने 39 रन देकर 2विकेट लिये।
जबाबी पारी खेलते हुए यंगेस्टर की पूरी टीम 107 रन पर आल आउट हो गई। विक्की ने 19 का स्कोर किया। हर्ष ने 8 रन देकर 4 विकेट और विपिन ने 19 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। यंगेस्टर क्रिकेट क्लब की टीम 91 रन से पराजित हो गई। इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, मुकेश सिन्हा, प्रियंकर कुमार, अशोक यादव, मनोज कुमार, अमित सिंह, विपिन सिन्हा, असद शाहीन, एस नियाजउद्दीन मौजुद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष सिंह ने दी।