भारतीय कुश्ती महासंघ से मान्यता प्राप्त एवं ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हलद्वानी (उत्तराखंड) में खेली जा रही दूसरी राष्ट्रीय सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर-15 बालक वर्ग के 32 किलोग्राम वजन वर्ग में बिहार के गगनदीप कुमार एवं 53 किग्रा वजन वर्ग में सौरभ कुमार कुमार ने कांस्य पदक जीता।
इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किसलय किशोर ने बताया कि पटना के गगनदीप कुमार एवं सौरभ कुमार को कांस्य पदक जीतने पर ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
श्री किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से वापस लौटने पर स्वर्ण पदक जीतने वाले भूषण कुमार महतो (पूर्वी चम्पारण), गगनदीप कुमार व सौरभ कुमार (दोनों पटना) को सम्मानित किया जायेगा।