पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत बुधवार को खेले गए मैच में जीएसी इलेवन ने डी एल सी एल बेगूसराय को 11 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जीएसी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जीएसी इलेवन की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाये। वहीं डी एल सी एल इण्डिया ने 25 ओवर में 8 विकेट खो कर 206 ही रन बना पाई। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह ने एम डी याकूब को मैन ऑफ द मैच का सम्मान से पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर दूसरा सेमीफाइनल
जीए सी इलेवन – डी एल सी एल इण्डिया
जीए सी इलेवन -25 ओवर में 217 /09
आदित्य -52 (4×7,6×3), अनमोल – 33 (4×7), एम डी याकूब -37 (4×5,6×2),नंदन 21( 6×2)रन बनाये,वहीं डी एल सी एल इण्डिया के कोविद ने 03/38, हर्ष 03/38,यश 01/25 , प्रशांत ने 1 /30,अभिराज ने01/50 विकेट।
डी एल सी एल इण्डिया -25 ओवर में 206/8 रन
कोविद 111 (4×14,6 x5) जयंत 31 (4×4),हर्ष 19(6×3) ,प्रिंस 15(6×1)रन एवं एम डी याकूब 03/32 ,ऋषभ 02/14, कार्तिक 01/27,अमित 01/26 व नंदन 1/48 विकेट,अतिरिक्त रन 17 ।
फाइनल मैच 17 फरवरी को जीएसी इलेवन और हैप्पी हाई स्कूल के बीच खेला जाएगा।