पटना, 15 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में जीएसी जूनियर ने एके क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर जीएसी जूनियर ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए एके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 21 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसी जूनियर ने सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 17.4 ओवर में सात विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे। इसी दौरान अंपायर के एक फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अंपायर के निर्णय को मानने से इनकार करते हुए एके क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ने का फैसला कर लिया।
इसके बाद मैच आयोजन समिति ने नियमों के तहत जीएसी जूनियर को विजेता घोषित कर दिया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जीएसी के शिवम कुमार को सर्वसम्मति से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी: 21 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन, आदित्य राज 43, रोहन 21, आर्यन राज 12, शुभम 11, शिवम कुमार 35, अतिरिक्त 19, शिवम कुमार 2/33, राज रोशन 2/41, चंद्रा 2/14.
जीएसी जूनियर: 17.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन, अमृत राज 24, चंद्रा 17, शिवम मस्सी 17, शिवम कुमार 26, अतिरिक्त 27, शिवम कुमार 3/28, अंकित पारस 1/13, शुभम 1/32, आदित्य यादव 1/16.