मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे नीरज झा मेमोरियल अनुमण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में फुलपरास अनुमण्डल की टीम ने झंझारपुर अनुमण्डल की टीम को रोमांचक मुकावले में 16 रनों से हराया।
मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान में खेले गए मैच में फुलपरास की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26.4 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गईl राजीव राज ने 43 रन, ऋतिक यादव ने 9 रन, संजन कुमार ने 15 रन, आदित्य झा ने 8 रन, पिंटू कुमार ने 40 रन, रौनक़ कुमार सिंह ने 6 रन, कप्तान रंजन कुमार ने 18 रन, दीपक कुमार ने 6 रन बनाया l
झंझारपुर अनुमण्डल टीम के गेंदबाज अंकित झा, नीतीश झा, केशव, सुभाष और आदित्य राज ने 2-2 विकेट लिया।
जबाब में झंझारपुर अनुमण्डल की टीम ने 28.5 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l युवराज झा ने 4 रन, आदित्य सिंह ने 23 रन, अतुल प्रकाश ने 32 रन, आदित्य राज ने 32 रन, सुभाष ने 19 रन, कप्तान लक्ष्मण ने 7 रन, इंद्र देव ने 5 रन बनाया।
फुलपरास टीम के गेंदबाज दीपक कुमार, कप्तान रंजन कुमार व अमरेन्द्र ने 2-2 विकेट, राजीव राज व आशुतोष सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुलपरास टीम के कप्तान रंजन कुमार को मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर अमरेन्द्र पाण्डेय व प्रफुल्ल कर्ण, स्कोरर मुकेश कुमार व कॉमनटेटर चन्दन कुमार थे।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण, अरुण कुमार, जितेन्द्र किशोर, संयोजक अनिल कुमार सोनू सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
संयोजक अनिल कुमार सोनू ने बताया कि बुधवार को मधुबनी सदर वनाम मधुबनी टाउन टीम के बीच मैच खेला जायेगा l