73
पटना, 2 जून। स्थानीय अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रही बिहार अंडर-13 यूथ फुटबॉल लीग में एफएसएसए, एआरएमएफ और अल्फा एकेडमी ने जीत हासिल की।
पहला मुकाबला : पीएसएफए बनाम एसडीएफए मैच ड्रॉ
पहला मैच पीएसएफए बनाम एसडीएफए खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने 2-2 के बराबरी से मैच को खत्म किया, जिसमें एसडीएफए की तरफ से जीशान ने एक गोल और पीएसएफए के आदित्य ने ओन गोल करके एसडीएफए का स्कोर बराबर करा दिया। वहीं पीएसएफए की तरफ से अंश और आर्यन ने एक- एक गोल हासिल किया।
दूसरा मुकाबला: एफएसएसए की एकतरफा जीत
दूसरे मुकाबले में एफएसएसए ने जीबीएफए को 6-0 से हराया। यह मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें एफएसएसए के खिलाड़ी बादल और दीपक ने दो-दो और प्रेम और आकाश ने एक-एक गोल दागे।
तीसरा मुकाबला : एआरएमएफ ने डॉन बोस्को को दी करारी शिकस्त
तीसरे मैच में एआरएमएफ ने डॉन बोस्को को 4-0 से हराया। एआरएमएफ की ओर से मिस्बा और पीयूष ने 1-1 गोल और मोहम्मद जफर ने दो गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
चौथा मुकाबला : अल्फा ने पीएसएफए लायंस को 3-0 से हराया
दिन का अंतिम मुकाबला अल्फा और पीएसएफए लायंस के बीच खेला गया, जिसमें अल्फा ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के लिए लव दो और दीप राज ने एक गोल किया। आज के मैच का आरंभ मेजबान टीम के प्रबंधन की तरफ से आर डी पांडेय और गंगेश गुंजन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
निर्णायक मंडल
सभी मुकाबलों का संचालन कुशल निर्णायकों की टीम ने किया, जिनमें मोहन, शशि ठाकुर, गौरव राज, सामंत कुमार, शशि सुमन, अमरजीत कुमार, अरुण कुमार और सुनील कुमार शामिल थे।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।