समस्तीपुर। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा दलसिंहसराय, समस्तीपुर के भाव्या रिसॉर्ट में चल रही बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन चौथे चक्र की समाप्ति के बाद चार अंको के साथ चार खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
सोमवार को खेले गए चौथे चक्र में शीर्ष पर बोर्ड पटना के विपल सुभाषी ने इंग्लिश ओपनिंग में पटना के ही देव राज को पराजित किया। दूसरे बोर्ड पर डाक विभाग के विजय कुमार ने काले मोहरों से खेलते हुए किशनगंज के प्रभात को हराया। वहीं राज्य की महिला सनसनी मरियम फातिमा ने राज्य के दिग्गज युवा खिलाड़ी रूपेश बी रामचंद्रन को 57 चालों की मैराथन बाजी में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। चौथे बोर्ड पर भागलपुर के मृत्युंजय ने पटना के नीलेश को काले मोहरों से क्वीन्स इंडियन के खेल में पराजित कर शीर्ष स्थान बनाये रखा।



