बेगूसराय, 15 जनवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग के दूसरे दिन बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, तेघड़ा क्रिकेट क्लब, मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब और नौला क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही।
गांधी स्टेडियम में चल रहे मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब और साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब के मुकाबले में मटिहानी ने साहेबपुर कमाल को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 30 वे ओवर में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन पीयूष ने 90 रन और सनोज ने 46 रन का योगदान दिया। वहीं साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट सूरज ने 4 और अंकित ने 3 विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साहेबपुर कमाल की टीम 30 ओवर में मात्र 227 रन ही बना सकी। साहेबपुर कमाल की ओर से सर्वाधिक रन मनीष ने 69 और अंकित ने 51 रनों की उम्दा पारी खेली वही मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट गुलशन और पीयूष ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश वरिष्ठ क्रिकेटर कन्हैया कुमार निराला कुमार ने संयुक्त रूप से मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब के पीयूष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आरकेसी मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में नौला क्रिकेट क्लब ने बीहट क्रिकेट क्लब को 4 रन से हराया । ग्रीन पार्क मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने बखरी क्रिकेट क्लब को 5 रन से हराया और हर्ले के मैदान में खेले जा रहे तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने दिनकर क्रिकेट क्लब को 158 रन से हराया। जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया 16 जनवरी को भी चारों मैदान पर अंडर 19 के मुकाबले खेले जाएंगे।