एकीकृत बिहार क्रिकेट संघ/जेएससीए के पूर्व सचिव बी एन सिंह का निधन बुधवार की दोपहर उनके निवास स्थान कॉन्ट्रैक्टर एरिया जमशेदपुर में हो गया। इनके कार्यकाल में ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से मान्यता मिली थी। बेटी, दामाद के आने के पश्चात उनका दाह-संस्कार जमशेदपुर में होगा। अपने जीवन के बहुमूल्य समय को क्रिकेट की सेवा में समर्पित करने वाले ऐसे शख्सियत को “सेव झारखंड स्पोर्ट्स” के तमाम सदस्यों और क्रिकेट वेटरन ग्रुप की ओर से कोटि- कोटि नमन।
यह खबर सुनील कुमार सिंह ने शेयर की है।
65