अररिया, 26 जनवरी। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2023-24 का आज तेईसवाँ फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी और यंग टाउन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस फॉरबिसगंज क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
30-30 ओवर के इस मैच में फॉरबिसगंज क्रिकेट अकादमी 29 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये। फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज आदित्य ने 58, सम्राट ने 36 और प्रियांशु 31 रन बनाया।
यंग टाऊन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नासिर ने 3, बदरूजमा और आकाश ने 2–2 विकेट चटकाए।
जवाब में यंग टाऊन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 26 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी और 67 रन से हार का सामना करना परा। यंग टाऊन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अबू अब्शर ने 33, और अमीत ने 14 रन बनाया। फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज अभिषेक और यशवर्धन ने 3–3, गौरव ने 2 विकेट लिए। मैच के अंपायर अनामी शंकर और उज्ज्वल थे स्कोरिंग का कार्य फैजल ने किया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला प्रतिनिधी ओम प्रकाश जयसवाल ,अररिया ज़िला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, टूर्नामेंट कमेंटी के अध्यक्ष तनवीर आलम और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

