पटना। बिहार क्रिकेट जगत की दो बड़ी हस्ती अरुण कुमार सिंह और राजू वाल्श बिहार में क्रिकेट की बेहतरी और टीम बिहार की इस सत्र में अच्छे परफॉरमेंस के लिए गुरुवार को माता रानी के द्वार पहुंचे। इन दोनों ने करौटा स्थित मां जगदंबा स्थान में पूजा अर्चना की और अपने परिवार समेत पटना नहीं पूरे बिहार क्रिकेट व खेल जगत की बेहतरी के लिए आशीर्वाद मांगा।
अरुण कुमार सिंह पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव हैं और उनका पूरे बिहार क्रिकेट जगत में अलग पहचान है। राजू वाल्श बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर हैं और उनकी भी अलग पहचान है।
इन दोनों बिहार क्रिकेट टीम की जीत की दुआ भी मांगी। बिहार टीम अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए चेन्नई गई हुई है और मैच 11 जनवरी से शुरू होगा।
गौरतलब है कि पटना क्रिकेट जगत में पिछले तीन-चार सालों से चला आ रहा विवाद कुछ दिन पहले खत्म हुआ है। विवाद के समय पटना में दो-दो क्रिकेट लीग खेले जा रहे थे जिसके कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
विवाद खत्म होने के बाद पटना जिला क्रिकेट संघ नये सत्र में घरेलू क्रिकेट लीग कराने की तैयारी में जुटा है और इस बार शानदार तरीके से कराने की तैयारी चल रही है।