पटना। ग्रास रूट से भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने हेतु ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देश पर राजधानी में आयोजित किए गए सातवें ‘डी’ लाइसेंस फुटबॉल कोचेज कोर्स का आज समापन हो गया।
बिहार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस कोर्स का संचालन हरियाणा के वरीय कोच शक्ति सिंह और साई ( भारतीय खेल प्राधिकरण) के एन.आई.एस कोच नंद किशोर की देखरेख में हुआ।पटना युवा आवास में आज अंतिम दिन लिखित परीक्षा हुई।परीक्षा फल का प्रकाशन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा किया जाएगा।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा की शीध्र हीं राजधानी में फेडरेशन के निर्देश पर ‘सी’ लेवल फुटबॉल कोचेज कोर्स का आयोजन किया जाएगा।समापन मौके पर ए.आई.एफ.एफ.द्वारा भेजे गए हरियाणा के शक्ति सिंह को विशेष रूप से प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।समारोह में पटना फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, सुनील कुमार, मो.अल्लाउद्दीन, मो.नौशाद आलम, जावेद खान, संतोष कुमार, श्रवण दयाल, खुर्शीद आलम,बाबर आलम इत्यादि मौजूद थे।