21 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

बिहार में सॉफ्टबॉल प्रशिक्षकों व अंपायरों का पांच दिवसीय सेमिनार शुरू

पटना। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने अपने प्रशिक्षकों व अंपायरों को और सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और इसी के तहत शनिवार यानी 29 जुलाई से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में पांच दिवसीय सेमिनार की शुरुआत हुई। सेमिनार का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण समेत तमाम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर दिया।

अपने उद्घाटन उद्बोधन में रवींद्र शंकरण ने कहा कि कोई भी खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षकों की अहम भूमिका होती है। प्रशिक्षकों को भी समय-समय पर ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है ताकी समय के अनुसार उनका भी ज्ञानवर्धन हो। मुख्य अतिथि रवींद्र शंकरण को संघ के संरक्षक जगन्नाथ सिंह ने स्मृति चिह्न व पौधा समर्पित कर सम्मानित किया।

इस मौके पर संघ की चेयरपर्सन श्रीमती मीनू सिंह, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, संरक्षक जगन्नाथ सिंह, उपाध्यक्ष एसएन राजू, संजय कुमार, पुतुल वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ अंपायर लक्ष्मण सिंह गहलौत, मुख्य प्रशिक्षक प्रसन्न कुमार, एनआईएस एथलेटिक्स कोच अभिषेक कुमार, आईआईटी पटना के खेल अधिकारी डॉ करुणेश कुमार और स्पोट्र्स फीजियो मनीष कुमार, रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति, बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार मौजूद थे।


इसके अलावा कोच रवि राय, विपिन कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार चिंटू, अली गौहर, अनुज राज की भी उपस्थिति रही।
मंच का संचालन व सभी अतिथियों का स्वागत संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सचिव मधु शर्मा ने किया।
संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने कहा कि बिहार में पहली बार सॉफ्टबॉल खेल में कोच व अंपायरों का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में खेल में आई तकनीकी बदलाव पर चर्चा के साथ आगामी निर्धारित प्रतियोगिताओं को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों व अंपायरों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारियां  देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights