पटना। मंकी स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ हुए प्रथम राम जपन राय मेमोरियल अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता (बालक व बालिका) के बालक वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर ने माउन्ट एवरेस्ट स्कूल को 6 अंक से, बीडी पब्लिक स्कूल ने राजकीय मध्य विद्यालय सैदपुर को 2 अंक से,डीएवी बोर्ड कॉलोनी ने ईशान इंटरनेशनल स्कूल को 3 अंक से पराजित किया। जबकि बालिक वर्ग के मैच में केपीएस बिहटा ने आरएमवी स्कूल सैदपुर को एक अंक से,डीएवी पब्लिक स्कूल बोर्ड कॉलोनी ने साउथ प्वायंट स्कूल को 5 अंक से, बीडी पब्लिक स्कूल ने होली मिशन स्कूल को 4 अंक से, मोरल डेवेलपमेंट स्कूल बिहटा ने आरएमवी स्कूल दरियापुर को 5 अंक से पराजित किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता विधिवत उदघाटन बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाड़ियों झंडोत्तोलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा उपनिदेशक पटना प्रमंडल बैजनाथ प्रसाद, मोइनुल हक स्टेडियम प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. सुदर्शन कुमार ने किया। आर.पी. एस. गल्र्स स्कूल को शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरस्कृत किया गया जबकि बी.डी. पब्लिक स्कूल बुद्धा कॉलोनी के बैंड पार्टी को शानदार धुन के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 44 बालक व बालिका टीमें भाग ले रही है।