Wednesday, January 7, 2026
Home बिहारअन्य प्रथम खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स : बिहार खेल प्राधिकरण ने जारी की ट्रायल की सूचना

प्रथम खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स : बिहार खेल प्राधिकरण ने जारी की ट्रायल की सूचना

14 फरवरी से छत्तीसगढ़ में होगी प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 15 जनवरी तक

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 6 जनवरी।  बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि प्रथम खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2025-26 में भाग लेने के लिए बिहार के खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 15 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि प्रतियोगिता 14 फरवरी से छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। चूंकि यह खेल केंद्र सरकार द्वारा पहली बार आयोजित किया जा रहा है, इसलिए खेल संघ या SGFI के माध्यम से नहीं, बल्कि सभी राज्यों को स्वयं राज्य स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन करना होगा और उनका ऑनलाइन पंजीकरण 15 जनवरी तक करना आवश्यक है।

फेज-2 में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल महासंघ (National Sports Federation) के माध्यम से फाइनल चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे और तब वे ट्राइबल गेम्स में भाग ले सकेंगे।

प्रतियोगिता की प्रमुख जानकारी:

  • खेल वर्ग: पुरुष और महिला दोनों के लिए ओपन चैम्पियनशिप (कोई आयु सीमा नहीं)

  • खेल विधाएँ: तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती

  • योग्यता: खिलाड़ी के पास अनिवार्य रूप से अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र और बिहार डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए


राज्य स्तरीय चयन ट्रायल शेड्यूल – बिहार

S. No. खेल ट्रायल तारीख लिंग एवं इवेंट स्थान संपर्क व्यक्ति
1 भारोत्तोलन (Weightlifting) 12.01.2026 पुरुष एवं महिला नरकटियागंज, पश्चिमी चंपारण अरुण केसरी (9939478785)
2 फुटबॉल (Football) 10.01.2026 पुरुष एवं महिला श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई श्यामा रानी (8873757483)
11.01.2026 पुरुष एवं महिला जिला स्कूल, पूर्णिया, नव रतन हाटा
13.01.2026 पुरुष एवं महिला राजकीय कृत राज्य सम्मिश्रित उच्च +2 विद्यालय, हरनाटन, बगहा, पश्चिमी चंपारण
3 एथलेटिक्स (Athletics) 12.01.2026 पुरुष एवं महिला (ट्रैक और फील्ड) पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना हारुन (9472041500), मोनुकांत (7004156170)
10.01.2026 पुरुष एवं महिला (ट्रैक और फील्ड) महाराजा स्टेडियम, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
10.01.2026 पुरुष एवं महिला (ट्रैक और फील्ड) इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया
4 तीरंदाजी (Archery) 10.01.2026 पुरुष एवं महिला (रिकर्व और कंपाउंड) पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना अंजलि (8092774263)
5 कुश्ती (Wrestling) 11.01.2026 पुरुष (फ्रीस्टाइल & ग्रेको-रोमन), महिला (फ्रीस्टाइल) विभिन्न भार वर्ग खेल भवन, जमुई विनय कुमार (9472256404)
6 हॉकी (Hockey) 09.01.2026 पुरुष और महिला टीम पूर्णिया मुकेश राणा (7004749189)
7 तैराकी (Swimming) 11.01.2026 पुरुष एवं महिला (फ्रीस्टाइल – 50m, 100m, 200m, 400x100m रिले) BIPARD, गया अमीषा (7970353853)

जिला खेल संघों से अपील:

श्री शंकरण ने सभी जिला खेल संघों से अनुरोध किया है कि वे अपने जिलों में अधिक से अधिक अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों तक इस चयन ट्रायल की जानकारी पहुंचाएँ, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकें और बिहार की सबसे बेहतरीन टीम ट्राइबल गेम्स में प्रतिनिधित्व कर सके।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights