पटना। राजधानी के आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी, वेटनरी कॉलेज के मैदान पर सम्पन्न हुए 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग अंडर 15 के लिए अंतिम नि:शुल्क ट्रायल में 189 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। मेजबान टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन चेयरमैन विजय शर्मा ने बताया कि ट्रायल सुमित शर्मा के देखरेख में हुआ। टीम की घोषण कल की जायेगी। ट्रायल के दौरान 52 पत्ती के एमडी सुनील कुमार, आरपी इंस्टीच्यूट बेंगलुरु के मार्केटिंग हेड अश्वनी शर्मा, सन्नी सिंह, सुमन अग्रवाल, राजू कुमार एवं राजा कुमार मौजूद थे।



