पटना। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के तीसरे सीजन में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए खिलाड़ियों का पांचवां व अंतिम सेलेक्शन ट्रायल रविवार को एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल में संपन्न हुआ।
इस ट्रायल का उद्घाटन एसडीवी स्कूल के संस्थापक राजू प्रसाद सिंह, निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह, सह निदेशक बलवंत सिंह, शिक्षक मनीष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उपर्युक्त जानकारी देते हुए मेजबान टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कुल 100 खिलाड़ियों ने इस सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों का सेलेक्शन सुमित शर्मा, यतेंद्र कुमार, राजेश रंजन और नवीन कुमार की चार सदस्यीय चयन समिति ने किया।
इस आयोजन के संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि भाग लेने वाली टीमों के प्लेयरों की घोषणा और आयोजन तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी।


