पटना। कल से गर्वमेंट फिजीकल कॉलेज, राजेंद्रनगर में शुरू होने जा रही पांचवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधान सभा में सत्ता पक्ष के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा (एमएलए) दोपहर दो बजे करेंगे।
उपर्युक्त जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में अंडर-12, 15, अंडर-18 और सीनियर वर्ग के एकल, युगल व टीम स्पर्धा के मुकाबले खेले जायेंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के मैच तीन कोर्ट पर खेले जायेंगे। बालक-बालिका पुरुष व महिला वर्ग के मैच होंगे।